लखनऊ स्मार्ट न्यूज़ के इस एपिसोड में सुनिए, एक जुलाई से नई डीजल टेंपो टैक्सियों के परमिट पर रोक लगा दी जाएगी, बुधवार से लखनऊ समेत 3 जिलों में कर्फ्यू में ढील मिलने की उम्मीद और इंदिरा नगर, गोमती नगर और इस्माइल गंज में पानी का संकट 12 जून तक बना रहेगा।