लखनऊ स्मार्ट न्यूज के इस एपिसोड में RJ Raghu Raftaar के साथ सुनिए, राष्ट्रीय कथक संस्थान ने कथक महोत्सव विरासत कार्यक्रम का आयोजन किया। जिले के पहले बाल उद्यान का उद्घाटन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बख्शी का तालाब में किया गया और होली के त्योहार को देखते हुए शहर में एक बार फिर धारा 144 की अवधि बढ़ा दी गई है।